फतह सिंह उजाला
पटौदी। डाबोदा मोड पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भाकली कोसली निावासी एक युवक को अवैध देशी पिस्टल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार करके आर्मस एकट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सवित कुमार के अनुसार गुप्तचरों द्वारा मिली सूचना को सही मान कर पुलिस टीम डाबोदा मौड पहुंची तो वहा एक युवक खडा हुआ था। लडके को पकड कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम यशदेव उर्फ ईशु पुत्र अशोक कुमार निवासी भांकली थाना कोसली जिला रेवाडी बतलाया जो नौजवान लडके को चैक किया तो लडके की पेंट की दाहिनी तरफ से एक देशी पिस्टल मिला जो देशी पिस्टल को चैक किया तो मैगजीन खाली मिली। प्राप्त एक देशी पिस्टल बारे व्यक्ति से लाईसेंस व परमिट मांगा तो व्यक्ति कोई साक्ष्य पेश नही कर सका। पुलिस ने अवैध पिस्टल कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।