फतह सिंह उजाला
पटौदी। गाँव ख्वासपुर निवासी खुशी यादव पुत्री भूपेन्द्र यादव द्वारा हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा की वार्षिक परिक्षा परिणाम मे 93.04ःअंक प्राप्त करने पर गदगद हुए परिजनों एवं ग्रामणों ने मिलकर गांव के ही विख्यात धार्मिक स्थल बेरकी धाम आश्रम प्रांगण में त्रिवेणी लगाई , ताकि यादगार बनी रहे।
महाशिवरात्रि पर्व लगाए गए नीम,पीपल और बरगद पौधे त्रिवेणीश् के रूप में लगाए।इस महापर्व पर त्रिवेणी लगाना शुभ माना जाता है ,डस मौके पर खुशी यादव ने कहा कि वह सरदार पटेल वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय जमालपुर की छात्रा है ,अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने टीचर व माता पिता को देती है उसका सपना आई ए एस क्वालीफाई करना है ।इस अवसर पर आश्रम के अधिष्ठाता श्री अमरनाथ महाराज,नन्हीं बालिका वंदना यादव ,सोनी यादव ,साक्षी यादव ,मयंक यादव ,राव रामनिवास निरबाण,पूर्व सरपंच विकास यादव ,पूर्व सरपंच धर्मबीर यादव,सुबेदार क्लर्क हुकमचंद,समय पंच,मुकेश पंच,महेश निर्बाण पंच ,प्रकाश ,अभय आदि सहित काफी ग्रामीण थे ।
पटौदी। गाँव ख्वासपुर निवासी खुशी यादव पुत्री भूपेन्द्र यादव द्वारा हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा की वार्षिक परिक्षा परिणाम मे 93.04ःअंक प्राप्त करने पर गदगद हुए परिजनों एवं ग्रामणों ने मिलकर गांव के ही विख्यात धार्मिक स्थल बेरकी धाम आश्रम प्रांगण में त्रिवेणी लगाई , ताकि यादगार बनी रहे।
महाशिवरात्रि पर्व लगाए गए नीम,पीपल और बरगद पौधे त्रिवेणीश् के रूप में लगाए।इस महापर्व पर त्रिवेणी लगाना शुभ माना जाता है ,डस मौके पर खुशी यादव ने कहा कि वह सरदार पटेल वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय जमालपुर की छात्रा है ,अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने टीचर व माता पिता को देती है उसका सपना आई ए एस क्वालीफाई करना है ।इस अवसर पर आश्रम के अधिष्ठाता श्री अमरनाथ महाराज,नन्हीं बालिका वंदना यादव ,सोनी यादव ,साक्षी यादव ,मयंक यादव ,राव रामनिवास निरबाण,पूर्व सरपंच विकास यादव ,पूर्व सरपंच धर्मबीर यादव,सुबेदार क्लर्क हुकमचंद,समय पंच,मुकेश पंच,महेश निर्बाण पंच ,प्रकाश ,अभय आदि सहित काफी ग्रामीण थे ।