हरियाणा में 9वीं से 12वीं तक बच्चों को सरकार       की सौगात।

मनीषबलवान सिंह जांगड़ा, हिसार
हरियाणा सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को स्मार्टफोन या टैब देने पर विचार कर रही है। कोरोना संकट में स्कूल बंद है ऐसे में ऑनलाइन क्लास चल रही हैं लेकिन अभी भी बहोत से ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके पास स्मार्टफोन या टैब नही है। सभी विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास लगा सकें इसलिए हरियाणा सरकार 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को टैब या स्मार्टफोन देने पर विचार कर रही है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये जानकारी दी।

दो दो घण्टे अतरिक्त क्लास लगाकर सिलेबस पूरे करने का प्रयास करेंगे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार अनुमान लगा रही है कि अगस्त-सितम्बर तक स्कूल खोले जा सकते हैं। सरकार सर्दी की छुट्टियों को रद्द करने पर विचार कर रही है। शनिवार को छोड़कर दो दो घण्टे की अतरिक्त क्लास लगाकर सिलेबस पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल 26 जुलाई तक छुट्टियां हैं, आगे की रणनीति परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।
Previous Post Next Post