मारुति को 249.4 करोड़ का घाटा

ज्योति जांगड़ा, हिसार 

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी को इस वर्ष अप्रैल-जून की तिमाही में 249.4 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। कंपनी के सूचीबद्ध होने का बाद यह पहली बार है जब उसे घाटा हुआ हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण जून तिमाही में वाहनों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित होने से मारुति सुजुकी को बहुत बड़ा घाटा लगा है। पिछले साल तमाही में कंपनी को 1435.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी के तिमाही शुद्ध बिक्री घटकर 3677.5 करोड रुपए रही जो 1 साल पहले इसी दौरान 18735.2 करोड़ रुपए थी। 

कंपनी ने एक बयान में बताया कि जून तिमाही में कंपनी ने, 76599 वाहन बेचे। इससे कंपनी ने घरेलू बाजार में 67027 यूनिट बेचे। जबकि 9572 यूनिट का निर्यात किया गया था। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मारुति ने 402594 कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण जून तिमाही उसके इतिहास में एक बहुत गहरा नुकसान लेकर आई है। इस दौरान लॉकडाउन के कारण अधिकांश समय कोई उत्पाद नहीं हुआ है नहीं कोई बिक्री हुई है। मुंबई में बहुत सीमित मात्रा में उत्पादन और बिक्री हुई है। 

Previous Post Next Post