मनीषबलवान सिंह जांगड़ा, हिसार
देशभर में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है। दिन-ब-दिन कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घण्टे में रिकॉर्ड 28,637 नए मामलें दर्ज़ किए गए हैं। जिसके साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8,49,553 हो गई है।

रविवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घण्टों में कोरोना संक्रमण के 28,637 केस दर्ज़ किए गए हैं और 551 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 8,49,553 मामलें है जिसमे सक्रिय मामले 2,92,258 हैं,5,34,621 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 22,674 मौतें हुई हैं।

महाराष्ट्र में अभी भी सबसे ज़्यादा कोरोना के केस।

वहीं महाराष्ट्र में अभी भी सबसे ज़्यादा केस दर्ज़ किए गए हैं। ताज़ा आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घण्टों में महाराष्ट्र में 8139, तमिलनाडु में 3965, कर्नाटक में 2798, आंध्र प्रदेश में 1813 और दिल्ली में 1781 मामले दर्ज़ किए गए हैं। मौतों के सिलसिले में भी महाराष्ट्र शीर्ष पर है, 24 घण्टों में महाराष्ट्र में 223 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं कर्नाटक में 70, तमिलनाडु में 69, दिल्ली में 34 और पश्चिम बंगाल में 26 मौतों के मामले दर्ज़ किए गए हैं।


Previous Post Next Post