अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी की 22          किलो 600 ग्राम की ईंट से करेंगे शिल्यान्यास 

मनीषबलवान सिंह जांगड़ा, हिसार
सुप्रीम कोर्ट में लम्बे समय तक बाबरी मस्जिद, राम जन्मभूमि विवाद को लेकर चले केस में जीत के बाद अयोध्या में राम मंदिर की तैयारियां जोरों से चल रही है।  लेकिन इसी बीच अयोध्या से आई  ख़बर ने उत्तरप्रदेश प्रशासन में कोहराम मचा दिया है।

राम जन्मभूमि के पूजन से जुड़े पुजारी व सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रामजन्म भूमि के आयोजन से जुड़े पुजारी प्रदीप दास जोकि प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास में शिष्य हैं व सुरक्षा में लगे 19 पुलिसकर्मियों कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। पुजारी को होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही आयोजन स्थल को सेनेटाइज किया जा रहा है व पुजारी प्रदीप दास की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। गौरतलब है कि आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का शिल्यान्यास करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी चांदी की 22 किलो 600 ग्राम की ईंट से मंदिर का शिल्यान्यास करेंगे।

5 अगस्त को है भव्य आयोजन।

अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनने जा रहा है जिसका शिल्यान्यास 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी की 22 किलो 600 ग्राम की ईंट से करेंगे। इससे पहले एक टाइम कैप्सूल के दफ़नाने की ख़बर आई थी जिसे ज़मीन से 2000 फ़ीट नीचे गाड़े जाने की बात कही जा रही थी लेकिन मंदिर निर्माण से जुड़े ट्रस्ट के सदस्य ने इसे अफवाहें बताते हुए खारिज़ कर दिया।

राम मंदिर निर्माण से पहले भूमिपूजन का एक भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रधानमंत्री समेत 200 वीआईपी लोग शामिल होंगें। आयोजन की तैयारियों की समीक्षा खुद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के अलावा किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को कोरोना संकट के चलते न्यौता नही दिया गया है। 

आयोजन में भाजपा व आरएसएस से जुड़े तमाम गणमान्य लोग व उद्योग जगत से भी हस्तियों को न्योता दिया गया है। आरआरएस चीफ मोहन भागवत, पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार,उमा भारती, साध्वी ऋतंभर, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व गर्वनर कल्याण सिंह, योग गुरु रामदेव, जगतगुरु रामभद्राचार्य, राधे राधे बाबा इंदौर, योग पुरुष परमानंद जी, कृष्ण गोपाल, इंद्रेश कुमार व उद्योग जगत से मुकेश अम्बानी, रतन टाटा, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला,आनंद महिंद्रा, राहुल व राजीव बजाज व अन्यलोगों के शामिल होने की सम्भावना है।

कैसा होगा राम मंदिर का डिज़ाइन।

राम मंदिर भूमि पूजन के आयोजन को दूरदर्शन पर लाइव दिखाया जाएगा लेकिन सभी के मन में ये जिज्ञासा है कि कैसा और कितने दिन में मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा। 
राम मंदिर की इमारत का काम सोमनाथ के आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा को सौंपा गया है। प्रभास पाटन में सोमनाथ के मंदिर का निर्माण चंद्रकांत सोमपुरा के बाबा ने किया था। अब चंद्रकांत सोमपुरा व उनके बेटे राम मंदिर की भव्य इमारत का निर्माण करेंगे।

चंद्रकांत सोमपुरा ने बताया कि राम मंदिर में 3 गुम्बद होंगे और मंदिर की ऊंचाई 161 फ़ीट होगी।

पौराणिक पात्रों सीता, लक्ष्मण, गणेश और हनुमान के लिए अलग अलग मंदिर बनाए जाएंगे। इस मंदिर के निर्माण में 6 लाख क्युबिक फ़ीट पत्थर लगेगा।

अगर इस मंदिर के निर्माण में लगने वाले समय की बात की जाए तो सोमपुरा के मुताबिक़, ये मंदिर आगामी तीन से चार सालों में बनकर तैयार हो जाएगा।

इसके साथ ही इस इमारत में 366 खंबे होंगे और सीड़ियों की चौड़ाई 16 फ़ीट होगी।
Previous Post Next Post