ज्योति जांगड़ा, हिसार 
पॉलीथिन हमेशा से ही आवारा पशुओं की जान का दुश्मन बना हुआ है जिसके कारण शहर में बहुत से आवारा पशुओं की मौत हो जाती है। हिसार के पटेल नगर में 1घुमंतू गाय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिससे यह पता लगा है कि गाय के पेट में 50 किलो पॉलिथीन, कील, व पांच रुपये का सिक्का मिला। गाय के शरीर पर कोई भी भारी चोट का निशान नहीं था। पुलिस ने इस मामले में जिला कानूनी सलाहकार से राय ली है। सलाहकार ने बताया की चारा न होने के कारण शहरों के आवारा पशु केवल आसपास बिखरे पॉलिथीन में से कुछ खाना या फिर कूड़ा कचरा खाकर अपना पेट भरते हैं। इसके कारण उनके शरीर में पॉलिथीन की मात्रा अधिक हो जाती है और उनकी मौत का कारण बन जाती है।
पुलिस के मुताबिक पटेल नगर में कुछ दिनों पहले गाय की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पटेल  नगर निवासी मोहित के खिलाफ केस दर्ज किया था। लुवास में गाय का शरीर भेज कर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। डॉ. राज अहलावत की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि गाय की मौत पॉलिथीन के कारण हुए हैं। पॉलीथीन खाने से गाय के पेट में जहर बन गया और मृत्यु हो गई। इसके अलावा पेट से पोस्टमार्टम के दौरान आम और लीची  के गिटक, सिम कार्ड का कवर, व पांच का सिक्का भी मिला है।  गाय में खून की कमी भी हो गई थी। 
Previous Post Next Post