वजीरपुर चौक से रामसंस क्षितिज सोसाइटी तक 450 मीटर लंबी सड़क का होगा निर्माण
- हजारों लोगों को होगा फायदा

पटौदी से शमशेर सिंह 
6 नवंबर, मानेसर।
नगर निगम क्षेत्र के गांव वजीरपुर में निगम की ओर से 45 लाख रुपये की लागत से 450 मीटर लंबी और 11 मीटर चौडी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। गुरुवार को इस योजना का शुभांरभ सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव और डिप्टी मेयर रीमा चौहान ने संयुक्त रुप से किया।

इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव ने कहा कि निगम क्षेत्र के आमजन को सुगम यातायात उपलब्ध करवाना नगर निगम की प्राथमिकता है। सड़क के निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जल निकासी के लिए नाली भी बनाई जाएगी। निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। डिप्टी मेयर रीमा चैहान ने बताया कि वजीरपुर चैक से रामसंस क्षितिज सोसाइटी तक बनने वाली इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के हजारों लोगों सीधा लाभ मिलेगा। सड़क का निर्माण वार्ड व आसपास के इलाकों में बुनियादी ढ़ांचे के सुविधा की दिशा में अच्छी पहल है।
इस दौरान मौके पर मौजूद पार्षद रीपू शर्मा और मनोनीत पार्षद शेर सिंह चौहान ने नगर निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निगम क्षेत्र के विकास की सकारात्मक पहल है। इस दौरान उनके साथ एसडीओ संजोग शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post