हरियाणा ब्यूरो।
हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने कमाल कर दिखाया है। अंबाला के गांव जटवाड़ के सरपंच के करीबी की भैंस चोरी हो गई थी जिसको ढूंढ़ने के लिए सीआईए पुलिस खोजने निकली और सफलता भी हासिल की। टीम ने भैंस को उत्तर प्रदेश से बरामद कर चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

बताया जा रहा है कि पहले थाना पंजोखरा में शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कुछ कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सरपंच और अन्य ग्रामीण इकट्ठे होकर एसपी से मिले। एसपी ने सीआईए पुलिस को भैंस ढूंढ़ने के आदेश दिए। टीम ने अंबाला से उत्तर प्रदेश तक 225 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। 27 दिन बाद भैंस को बरामद कर चोर को भी काबू कर लिया। बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी से भैंस चोरी करता था। आरोपी का नाम परवेज उर्फ बिल्ला है और वह गांव रायपुर कलां थाना बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इस चोरी में तीन-चार लोग शामिल होते थे, जो देर रात पशु को खोल गाड़ी में लादकर उत्तर प्रदेश ले जाते थे। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

भैंस की कीमत है डेढ़ लाख

जानकारी के मुताबिक गांव जटवाड़ के भैंस मालिक राजिंद्र सिंह ने 7 मार्च को पंजोखरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी एक भैंस और कटड़ा चोरी हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। कई दिन बीतने के बाद भी भैंस नहीं मिली। तो राजिंद्र ने गांव के सरपंच को पीड़ा बताई। सरपंच ग्रामीणों के साथ एसपी से मिले। एसपी ने मामले की जिम्मेदारी सीआईए-1 पुलिस को सौंप दी थी। राजिंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई अवतार सिंह कैथल पुलिस में हवलदार है। उन्होंने बताया कि उसकी डेढ़ लाख की भैंस है। 11 किलो दूध देती है।
Previous Post Next Post