पटौदी नगर परिषद में ग्रामीण आंचल का वाइस चेयरमैन बनाने की मांग

अनिल बोहरा बने ग्रामीणों की पहली पसन्द

गुरुग्राम ब्यूरो। 
हाल ही में समापन हुए पटौदी जाटौली मंडी नगर परिषद के चुनाव के बाद अब इतंजार है परिषद् को अपने उपाध्यक्ष का। जैसा आपको ज्ञात है हाल ही में हुए चुनाव में भाजपा के प्रवीण ठाकरिया ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है, तो अब सभी पार्षदों को अपना उपाध्यक्ष चुनना है।

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का मानना है कि उपाध्यक्ष पद पर ग्रामीण आंचल के पार्षद को चुनना चाहिए। इसके पीछे तर्क यह है कि हाल ही में दो नगर पालिका व लगभग 10 को मिलाकर पटौदी जाटौली मंडी नगर परिषद बनाया गया था, जिसके बाद से यह सनसनी शुरू हो गई थी कि अब परिषद के नेतृत्व में ग्रामीण आंचल का महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है।
ग्रामीण युवाओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से जीत कर आए सभी वार्ड पार्षद अच्छे उम्मीदवार है, उनमें से ही किसी एक को चुना जाना चाहिए। परन्तु हमारी पहली पसन्द वार्ड 22 से विजयी हुए भाजपा पार्षद अनिल बोहरा जी है, जो उपयुक्त है अपने सरल स्वभाव, जरूरतमंदों की मदद करने व अपने व्यक्तिगत कोष से लोगो की मदद में आगे रहते हैं।
इसलिए, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की मांग है कि अनिल बोहरा को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना जाना चाहिए। इससे शहरी व ग्रामीण आंचल में नेतृत्व का संतुलन बनेगा और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करने में भी मदद मिलेगी।
Previous Post Next Post