पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रत्याशी ने किए बड़े ऐलान 

वार्ड 22 का होगा सम्पूर्ण विकास, मिलेगी ये सभी सुविधाएं 

गुरुग्राम ब्यूरो ।
पटौदी जटौली मंडी नगर परिषद वार्ड नंबर 22 के भाजपा प्रत्याशी अनिल बोहरा ने घर घर जाकर आशीर्वाद लिया, आज गांव मिलकपुर मंदिर पर हुई जनसभा में भाजपा विधायक बिमला चौधरी ने भाजपा चेयरमैन उम्मीदवार प्रवीण ठाकरिया व वार्ड नंबर 22 से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर भाजपा विधायक सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।

पत्रकार वार्ता में अनिल बोहरा ने बताया कि यदि उन्हें इस वर्ष वार्ड 22 से पार्षद चुनकर सेवा करने का अवसर मिला, तो उनकी पहली प्राथमिकता गांव के अंदर मीठे पानी की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि गांव के लोग कई वर्षों से पानी की समस्या से परेशान रहे हैं, जो न तो पीने योग्य है और न ही फसलों के लिए उपयोगी।

इसके साथ ही, अनिल बोहरा ने दूसरा बड़ा वादा किया है कि वार्ड 22 में आने वाले गांव मिलकपुर मिर्जापुर के मध्य एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) की स्थापना कराने का प्रयास रहेगा। यह एक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली है जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

इसके अलावा, अनिल बोहरा ने युवाओं के लिए भी एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वार्ड 22 में आने वाले गांव मिलकपुर मिर्जापुर के मध्य एक अच्छा खेल स्टेडियम बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे युवाओं को खेलों में रुचि लेने और अपने कौशल को विकसित करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही, अनिल बोहरा ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और उनके कौशल को विकसित करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड 22 के सभी गांवों में सीवर लाइन, गालियों और सड़कों सहित सभी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा। अनिल बोहरा ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। 

इस अवसर पर भाजपा विधायक बिमला चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और भाजपा प्रत्याशीयो को अपना समर्थन देने का ऐलान किया।
Previous Post Next Post