अंबेडकर जयंती पर यूथ सोशलग्राम ने अंबेडकर चौक व रेजांगला पार्क में चलाया सफाई अभियान
डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी से बच्चो को कराया अवगत
रेवाड़ी ब्यूरो।
यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन ने अपने शुरुआती समय से ही समाज में युवाओं की टोली के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह युवाओं की वो टोली है जिन्हें मेजर जनरल जीडी बक्शी जी समय समय पर प्रोत्साहित करते रहते हैं। जो निरंतर सामाजिक क्षेत्र में आए दिनों नए आयाम स्थापित कर रही हैं, संस्था सदस्य गोविंद ने बताया की फाउंडेशन के सदस्य हर क्षेत्र मे अपना योगदान देते है इसी के कड़ी में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में रेवाड़ी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर साफ - सफाई की गयी साथ में अंबेडकर जी की प्रतिमा का फूल - माला पहनाकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही संस्था सदस्यो ने रेजांगला पार्क में सफाई अभियान चलाया। जिसमे पार्क सहित वहां स्थित प्रतिमाओं की सफाई की। सभी स्वयंसेवको ने अपना पूरा योगदान दिया। इसके पश्चात जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे लोगों को अंबेडकर जी के जीवन के बारे में लोगो को बताया गया की किस प्रकार बाबा साहेब ने अपने जीवन में संघर्ष किया एवं किस प्रकार उन्होंने शिक्षा प्राप्त की और किन उचाइयो तक वो पहुँचे साथ में उनके द्वारा बताये गए विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया इसी के साथ बाबा साहेब जी के जीवनी की पुस्तके वितरित की गयी जिससे लोगो को उनके जीवन के बारे में अवगत किया जा सकें।
मीडिया प्रभारी नितिन कुमार ने बताया की साथ ही साथ झुग्गी - झोपड़ी स्कूल में जाकर सभी विद्यार्थीयो को भीमराव अंबेडकर जी के जीवनी से अवगत कराया गया और जीवन में पढाई के महत्व को समझाया गया। इस प्रकार से रेवाड़ी टीम द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को धूम - धाम से मनाया गया। इस अवसर पर कोमल, आरती, मीनू, तन्नु, नितिका, धीरज बाला, आरती, शालेहा, मिनाक्षी, रविंद्र, नितिन, हर्ष, गोविंद, साहिल आदि मौजूद रहे।