शिवचरण/पटौदी।
25.4.23 को रेलवे स्टेशन गुडगाँव पर तैनात महेंदर सिंह सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गुडगाँव को एक किशोरी ने प्लेटफार्म नंबर 01 पर गाडी संख्या 15014 काठ गोदाम एक्सप्रेस को पास करवाने के बाद मैंन गेट के सामने प्लेटफार्म नंबर 01 पर मिलने पर बताया की मै उक्त ट्रेन से अपने पिता से रुपए लेकर खाने के लिए चिप्स लेने के लिए उतरी थी और अचानक ट्रेन चल पड़ी है, उक्त किशोरी की सुरक्षा के मद्देनजर महेंदर सिंह स. उप. नि., रे.सु.ब. गुडगाँव पोस्ट पर लाने पर प्रभारी निरीक्षक नितिन मेहरा को सूचित किया किशोरी 14 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश के पिता को पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टाफ  हेड कांस्टेबल होशियार सिंह को सूचित कर गाडी के गार्ड साइड जनरल कोच को अटेंड करवाया और पिता को इनकी पुत्री रेलवे स्टेशन गुडगाँव पर रेलवे सुरक्षा बल  पोस्ट गुडगाँव में सुरक्षित रहना बताया | सुचना पश्च्यात किशोरी के पिता गुडगाँव रेलवे स्टेशन रे.सु.ब. पोस्ट पर उपस्थित होने पर नितिन मेहरा द्वारा उक्त मामल CWC गुडगाँव के संज्ञान में किशोरी को पिता के रेलवे सुरक्षा बल “ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते” के तहत सपुर्द किया | किशोरी के पिता द्वारा रे.सु.ब. स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त कर स्टाफ के कार्यशैली की सरहाना कर हार्दिक धन्यवाद किया ।
Previous Post Next Post