राष्ट्रीय अध्यक्षा के जन्मदिन पर हुआ पौधारोपण
पौधारोपण के साथ पौधों की देखभाल की ली शपत
रेवाडी ब्युरो।
इंदिरा गांधी विश्विधालय मीरपुर में छात्रों द्वारा एनएसएस व यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण किया गया जिसमें स्वयसेवकों द्वारा विश्विधालय परिसर मे फलदार व छायादार पौधे लगाए गए ।
यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था है जिसमें मुख्य रूप से देश भर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवक जुड़े हुए है। जो शुरुआत से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनूठी पहल चलाती आई है।फाउंडेशन द्वारा पिछले वर्ष भी "ग्रीन इंडिया आंदोलन" मुहिम चलाई गयी थी जिसके तहत वर्षभर मे देश के विभिन्न स्थानो पर लगभग 20 हजार से अधिक पौधे लगाए गए थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सोशल मिडिया प्रमुख नितिन कुमार ने कहा की आज संस्था अध्यक्षा कोमल शर्मा जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे पौधारोपण किया गया,क्युंकि सस्था का प्रथम सिद्धांत है की संस्था के प्रत्येक सदस्य के जन्मदिवस पर देशभर मे सभी टीमों द्वारा पौधा रोपण किया जाता है, इसी कड़ी में आज आईजीयू यूनिट द्वारा भी पौधारोपण किया गया।
इसी अवसर पर आईजीयू प्रभारी रिजूल गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाना चाहिए,अब तक रेवाड़ी टीम बड़ी मात्रा में पौधारोपण कर चुकी है। जब भी सामाजिक कार्य की बात आती है तो संस्था के स्वयसेवक हमेशा बढ़ - चढ़कर आगे आते है, आजकल लोग अपने स्वार्थ और लालच के लिए पेड़ों की अंधाधुंद कटाई कर, पर्यावरण के साथ जमकर खिलवाड कर रहे है | पेड़ काटने की वजह से न सिर्फ ग्लोबल वार्मिंग की समस्या अब विकराल रूप धारण करती जा रही है,अगर पेड़ों को नहीं बचाया गया तो चारों तरफ हाहाकार मच जाएगा और मनुष्य ही नहीं अपितु जीव-जंतु सभी का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने चाहिए।
इस अभियान में छात्र रजत, पवन, हर्ष, रामफल, गोविंद, शालेहा, महिमा, धीरज, मिनाक्षी, आरती, कोमल, वनिशा, निशा, साहिल, मिनाक्षी, डिंपल, भगत सिंह, हितेश, रुचि, प्रियंका, प्रिया, नितिका, झाल सिंह, मुस्कान और अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे