देश के 22 सर्वश्रेष्ठ समाजसेवको को "नेशनल सोशल आईकॉन" का मिला ख़िताब 

स्थापना दिवस समारोह मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई घोषणा कोमल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्षा तो प्रियंका भारद्वाज बनी उपाध्यक्षा

स्वयसेवकों दने विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियाँ की प्रस्तुत

चंडीगढ़ ब्यूरो। 
युथ सोशलग्राम फाउंडेशन की ओर से संस्था का पहला स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूएसओएल विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक व निदेशक अमित शर्मा ने संस्था के एक वर्ष की सृजन यात्रा को संस्था की स्वर्णिम उपलब्धि बताया। संस्थापक योगेश चौधरी ने कहा कि संस्था पर सभी सदस्यों को गर्व है। संस्था द्वारा देश भर के 22 सर्वश्रेट सामाजिक कार्यकर्ताओ को "नेशनल सोशल आइकॉन" ख़िताब से नवाजा गया। स्थापना दिवस समारोह में देश के 22 सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को "नेशनल सोशल आईकॉन अवॉर्ड 2022" से नवाजा गया।
जिसमें अस्मिता चौरसिया, दीपक बन्नारे, शालिनी सिंह श्याम, शबाना बेगम, सुंदरम कुमार, प्रियंका भारद्वाज, निशा पाल, सौरव सैनी, रिया कुमारी, जय गौतम, शुभम पारीक, शुभम शर्मा, संदीप कुमार, कोमल शर्मा, नितिन कुमार, प्रियंका कुमारी, रोहताश कुमार, रणजीत सिंह, गौरीश,कमलजीत, समृद्धि व सुखमन सिंह को यह पुरस्कार दिया गया। मंच संचालन छात्रा पूनम व ज्योति द्वारा किया गया। इस पुरस्कार का उद्देश्य सामाजिक कार्यो में युवाओं की रुचि को बढ़ाना है। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना व यूएसओएल विभाग के संग संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम मे सहयोगी पार्टनर ग्रीन एग्रो मैजिक व मीडिया पार्टनर हरियाणा न्यूज अपडेट रही। कार्यक्रम में मेजर जनरल जीडी बक्शी द्वारा वर्चुअल माध्यम से सभा को उद्बोधन रहा, रेजांगल युद्ध के वीर सेनानी कैप्टन रामचंद्र यादव, अंतराष्ट्रिय पहलवान मनीष यादव व टीपू यादव (महिला खिलाडी) मुख्य अतिथी रहे।
अतिथियो संग संस्था के निदेशक योगेश चौधरी व अमित शर्मा द्वारा संस्था विवरणिका का लोकार्पण किया गया। 
कार्यक्रम में स्वयसेवको द्वारा विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य भी पेश किए गए।उसके बाद राष्ट्रीय कार्यकरिणी की घोषणा की गयी जिसमें कोमल शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्षा तो प्रियंका भारद्वाज को उपाध्यक्षा, अर्शदीप सचिव व निशापाल को सह सचिव इसके साथ अमन पाबला को योजना व कार्यक्रम संमव्यक वही ज्योति को प्रिंट मीडिया तो नितिन कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी व नाहर सिंह को विधि प्रकोष्ट प्रभारी व सौरभ सैनी को राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित मप्र०, छ० प्रभारी नियुक्त किया गया। इस मौके पर डॉ. रिचा शर्मा  कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, प्रो. निरु विभागाध्यक्षा युसोल व संदीप सहित सैक्डो छात्र उपस्थित रहे। 
Previous Post Next Post