इंदिरा गाँधी विश्विधालय मे हैसटैग सकोरा अभियान की हुई शुरुआत
एनएसएस स्वयंसेवको ने यूनिवर्सिटी परिसर मे बाँधे सकोरे
रेवाडी ब्युरो।
प्रदेशभर में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए इंदिरा गाँधी विश्विधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा हैसटैग सकोरा अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के एनएसएस समनव्यक डॉ. करण सिंह के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी सुशांत यादव व डॉ.अनिता यादव के सहयोग से इंदिरा गाँधी विश्विधालय परिसर में सकोरे लगाए गए एवं सकोरा अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विश्विधालय परिसर से प्रारंभ की गई।
एनएसएस द्वारा निरंतर बेजुबान जानवरों पक्षियों के लिए सकोरा अभियान एवं छात्रों को निशुल्क सकोरा (पानी का पात्र) बांटकर व घर की छत पर लोगों से पक्षियों के लिए पानी और भोजन रखने के के लिए प्रेरित किया गया ताकि भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पानी और भोजन मिल सके। इस वर्ष भी एनएसएस द्वारा सकोरा अभियान के तहत सभी सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवियों समेत समस्त नागरिकों से बेजुवान पक्षियों को पानी, भोजन उपलब्ध कराने के लिए अपने-अपने आवास पर सकोरा लगाने का आग्रह किया गया। इस अभियान में विशेष तौर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के नेशनल कैम्पर स्वयंसेवक योगेश चौधरी एवं बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। युथ सोशलग्राम फाउंडेशन जो कि शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य करता रहता है आज फिर एक और पशु-पक्षी सेवा में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्तत तत्वाधान में अपना योगदान दिया।