नेशनल पारा लॉन बॉल्स चैंपियनशिप में छात्र सचिन यादव का हुआ चयन

लम्बे समय से राव तुलाराम स्टेडियम मे कर रहा था तैयारी 

हिसार ब्यूरो। 
इस माह 25 से 27 मार्च को जिला खेल परिसर नाशिक,महाराष्ट्र में आयोजित होगी तीसरी पारा लॉन बॉल्स नेशनल चैंपियनशिप 2022,जिसमे गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के छात्र सचिन यादव का चयन हुआ,सचिन मिलकपुर निवासी धर्मबीर के पुत्र व गुजवि के फिजियोथेरेपी विभाग के छात्र है इसके साथ वह एक एनएसएस स्वयंसेवक भी है,इस नेशनल चैंपियनशिप में सचिन का चयन होना राज्य भर के लिए गौरवशाली पल है नेशनल चैंपियनशिप में देशभर से खिलाडी लेंगे हिस्सा।

पारा लॉन बॉल्स खिलाडी सचिन ने हाल ही मे फरवरी माह मे हुई प्री नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी बदोलत नेशनल चैंपियनशिप मे खिलाडी ने बनाई अपनी जगह।

सचिन पिछले काफी महिनो से राव तुलाराम स्टेडियम रेवाडी मे कर रहा था निरंतर अभ्यास।नेशनल लेवल पर चयन होने पर कुलसचिव प्रो अवनीश वर्मा ने छात्र सचिन को दी बधाई और उन्हे नेशनल लेवल पर अच्छे प्रदशन के लिए किया प्रोत्साहित।खिलाडी सचिन ने इस उपल्बधि का श्रेय अपने माता पिता और अपनी विश्विधालय के राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार को दिया।जो उन्हे इस खेल के लिए समय समय पर प्रोत्साहित करते आ रहे थे। सचिन ने बताया की अब उनका लक्ष्य पारा ओलंपिक मे हिस्सा लेकर देश के लिए मेडल जीतना है।इस मौके पर उनके साथी योगेश चौधरी ने बताया की सचिन ने 2 साल पहले ही सड़क दुर्घटना में अपना 1 पैर गवा दिया था परंतु इसकी शुरू से ही रुचि खेलों मे रही है और अपना एक पैर गवाने के बाद भी होसला न हारते हुए इसने इस खेल की तैयारी की और आज नेशनल चैंपियनशिप मे चयनित हुआ और हम सब के लिए गर्व की बात है की अब सचिन इस खेल मे हरियाणा राज्य का करेंगे नेतृत्व।
Previous Post Next Post