एमएलए जरावता के पुत्र रोहित के लग्न समारोह में पहुंचे सीएम खट्टर

सुबे के सेहत मंत्री अनिल विज, सांसद डा अरविंद शर्मा एवं मंत्री भी पहुंचे

शिवचरण ( शिवा )
पटौदी । 
सीएम मनोहर लाल खट्टर बुधवार को पटौदी के एमएलए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री तथा सह प्रवक्ता सत्यप्रकाश जरावता के पुत्र रोहित के लग्न समारोह में उनके आवास पर मानेसर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे । यहां आगमन पर एमएलए सत्यप्रकाश जरावता एवं उनके परिजनों के द्वारा सीएम खट्टर का पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया गया ।
इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पटौदी के विधायक एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता को बधाई देते हुए उनके पुत्र मोहित के सुखमय वैवाहिक और स्वस्थ जीवन की शुभ कामना देते हुए अपना शुभ आशीष प्रदान किया। इस मौके पर एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता , उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरला देवी, पुत्री कोमलप्रीत , पुत्र रोहित के अलावा एमएलए जरावता की माता श्रीमती गुलाब कोर तथा भाई शीतल दास जरावता और सेवादास जरावता सहित अन्य परिजन विशेष रूप से मौजूद रहे।
बुधवार को एमएलए जरावता के मानेसर आवास के निकट कम्युनिटी सेंटर में आयोजित लग्न समारोह के मौके पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा, हरियाणा के मंत्री कंवरपाल गुर्जर, मंत्री मूलचंद शर्मा , एमएलए राकेश दौलताबाद, एमएलए संजय सिंह , पटोदी के पूर्व एमएलए गंगाराम बोहड़ाकला, अटेली से एमएलए सीताराम, झज्जर से एमएलए गीता भुक्कल, रेवाड़ी से एमएलए चिरंजी राव, एमएलए ईश्वर सिंह सहित अनेक राजनीतिक परिचित और मित्र इस शुभ अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे तथा एमएलए जरावता के पुत्र रोहित को अपना शुभाशीष प्रदान किया । सीएम मनोहर लाल खट्टर यहां लग्न समारोह में करीब आधा घंटा तक मौजूद रहे तथा इस मौके पर गुरुग्राम जिला प्रशासन के तमाम वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के पुत्र रोहित का विवाह भारती पुत्री श्रीमती सुनीता देवी और विक्रम सिंह दंपति निवासी गांव धवााना जिला रेवाड़ी से 30 नवंबर को होना निश्चित हुआ है । इसी विवाह समारोह के उपलक्ष पर बुधवार को वैवाहिक और सामाजिक परंपरा सहित रीति रिवाज के मुताबिक एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जी रावता के पुत्र रोहित की विवाह लग्न पत्रिका लेकर वधू पक्ष के परिजन पहुंचे थे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी , कार्यकर्ता और एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरा उठा के पत्रकार मित्रों  सहित अनेक लोग शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे।
Previous Post Next Post