एक कैंटर में 1090 अवैध शराब की पेटिंया
आरोपी की पहचान अमित निवासी सोहना
शिवचरण ( शिवा )
गुरूग्राम । अवैध शराब से भरे कैंटर सहित 01 आरोपी को अपराध शाखा सोहना, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने काबू किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से 1090 अवैध शराब की पेटियां और एक कैंटर भी बरामद किया गया है। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते बताया कि बुधवार को निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सोहना की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर व अपनी समझबूझ से अवैध शराब से भरे कैंटर सहित एक आरोपी को वेस्टर्न वाटिका नजदीक गाँव खेड़की, से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान ’अमित पुत्र हरि राम निवासी खूंटपुरी, थाना सदर सोहना, गुरुग्राम’ के रूप में हुई।
एसीपी प्रीतपाल के मुताबिक आरोपी के कब्जा से अवैध शराब बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर सोहना में सम्बंधित अधिनियमों की उचित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया व आरोपी को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। बरामद शराब व कैन्टर को भी नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया है। आरोपी के कब्जा से पुलिस टीम ने अवैध ’1090 पेटियां अवैध शराब व 01 कैंटर’ बरामद किया है। पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में गहनता से अनुसन्धान किया जा रहा। अनुसन्धान के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।