निर्धारित आयुवर्ग के लोगों को रैली निकाल टीकाकरन के लिए किया प्रेरित

प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में टीका लगवाने आए बुज़ुर्गों को पुष्प भेंट कर किया प्रोत्साहित

रेवाड़ी ब्यूरो।
इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती से भारत रत्न बाबासाहेब आम्बेडकर जी की जयंती (11 से 14 अप्रैल) तक चलने वाले टीका उत्सव कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम बाबासाहेब आम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित कर उन्हें श्र्धाजंली दीं व उसके उपरांत शपथ ग्रहण आयोजित कीं गयीं जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने शपथ लीं कीं व इस देश के ज़िम्मेवार नागरिक होने के नाते इस टीका उत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे निर्धारित आयुवर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करंगे व अपना नंबर आने पर स्वयं भी टीका लगवयंगे निर्धारित आयुवर्ग के लोगों के लिए विश्विधालय से मीरपुर गाँव के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तक नारों के साथ रैली निकाल लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें अवगत कराया कीं यह टिकाकरन बिलकुल सुरक्षित हैं लोग किसी भी अफ़वाह पर विश्वास न करें यह हमारे देश के वेज्ञानिको द्वारा तैयार कीं गयीं हैं इसी बीच स्वयंसेवकों ने प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पर पहुँच वहाँ आए बुज़र्गो को पुष्प देकर प्रोत्साहित किया कीं यह टीकाकरन अभियान कीं शुरुआत आप लोगों से कीं जा रही है आप लोग इसमें बढ़ चढ़ कर भाग ले और अपना नंबर आने पर अवश्य टीका लगवाए यह बिलकुल सुरक्षित हैं,आज इस प्राथमिक केंद्र पर लगभग 40 लोगों ने टीकाकरन कराया जिसमें स्वयंसेवकों ने उन्हें भी पुष्प भेंट कर उनके कुशल स्वास्थय कीं कामना कीं और उन्हें दूसरी डोज़ लेने के लिए भी प्रेरित किया 
इसी बीच राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुशांत यादव ने स्वयंसेवक संग स्वास्थय केन्द्र पर ए॰एम॰ओ॰ वंदना मलिक व वहाँ उपस्थित सभी स्वास्थय कर्मियों को पुष्प भेंट कराए और सभी का अभिवादन करते हुए कहाँ कीं आज अगर हमारा देश इस महामारी में संतुलन कीं स्थिती में हैं तो वो आप सब की बदोलत हैं आप लोग इस बीमारी में हर समय देश सेवा में अग्रिंण भूमिका में रहें हो हम सब इस देश के एक ज़िम्मेवार नागरिक होने के नाते आपका अभीवादन करते है और हम व हमारे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हर समय आप सभी स्वास्थय कर्मियों व ज़िला प्रसाशन कीं हर संभव सहायता के लिए हमेशा तैयार है इस दौरान स्वयंसेवक अजय यादव,अर्जुन यादव, योगेश,पंकज,सागर, राघव छात्रा नेहा यादव, योगिता, करिश्मा व नेशनल कैम्पर योगेश चौधरी व अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहें।

Previous Post Next Post