दीपांशु बीएससी परीक्षा की परीक्षा नही दे सका था
20 फरवरी को फोन पर बात हुई, इसके बाद आॅफ
फतह सिंह उजाला
पटौदी। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण बीएससी परीक्षा की परीक्षा नही देने के कारण मानसिक रूप से परेशान छात्र दीपांशु उर्फ चिंटू निवासी वार्ड तीन फर्रुखनगर घर से लापता है। पुलिस ने छात्र के पिता के बयान पर गुमशुदी की रपट दर्ज करके तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में कवंल सिंह पुत्र गंगा प्रसाद जाति धानक वार्ड तीन संत कबीर बस्ती धानक मोहल्ला फरुर्खनगर जिला गुरुग्राम ने बताया कि वह मुढडे बनाने का कार्य करता है । उसके एक बेटी और दो बेटे है। उसका बडा बेटा दीपांशु उर्फ चिंटू उम्र 21 वर्ष जोकि बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है जो कोरोना महामारी के दौरान पेपर नहीं दे पाया था। जिसके कारण वह मानसिक रुप परेशान रहने लगा। उसका उपचार रोहतक पीजीआई में चल रहा है। जो दिनांक 20 फरवरी 2021 को प्रात करीब साढे दस बजे नाश्ता करके घर से किसी को बिना बताये निकल गया था। 10 बजकर 41 मिनट पर जब उसके मोबाइल नंबर 8307487292 सीम जीओ पर कॉल की तो उसने फोन काट दिया।
उसके बाद से उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। जिसकी परिवार के सदस्यों ने रिस्तेदारों व जानकारों के पास तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। उसका हुलिया इस प्रकार से है उम्र 21 वर्ष, कद 5 फूट 6 इंच, चेहरा गोल, रंग गेंहूआ, शरीर मजबूत, पहनावा नीली सफेद रंग की धारी वाली जर्सी, काले रंग की पेंट, चमडे के काले रंग के जूते पहने हुए है।
20 फरवरी को फोन पर बात हुई, इसके बाद आॅफ
फतह सिंह उजाला
पटौदी। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण बीएससी परीक्षा की परीक्षा नही देने के कारण मानसिक रूप से परेशान छात्र दीपांशु उर्फ चिंटू निवासी वार्ड तीन फर्रुखनगर घर से लापता है। पुलिस ने छात्र के पिता के बयान पर गुमशुदी की रपट दर्ज करके तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में कवंल सिंह पुत्र गंगा प्रसाद जाति धानक वार्ड तीन संत कबीर बस्ती धानक मोहल्ला फरुर्खनगर जिला गुरुग्राम ने बताया कि वह मुढडे बनाने का कार्य करता है । उसके एक बेटी और दो बेटे है। उसका बडा बेटा दीपांशु उर्फ चिंटू उम्र 21 वर्ष जोकि बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है जो कोरोना महामारी के दौरान पेपर नहीं दे पाया था। जिसके कारण वह मानसिक रुप परेशान रहने लगा। उसका उपचार रोहतक पीजीआई में चल रहा है। जो दिनांक 20 फरवरी 2021 को प्रात करीब साढे दस बजे नाश्ता करके घर से किसी को बिना बताये निकल गया था। 10 बजकर 41 मिनट पर जब उसके मोबाइल नंबर 8307487292 सीम जीओ पर कॉल की तो उसने फोन काट दिया।
उसके बाद से उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। जिसकी परिवार के सदस्यों ने रिस्तेदारों व जानकारों के पास तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। उसका हुलिया इस प्रकार से है उम्र 21 वर्ष, कद 5 फूट 6 इंच, चेहरा गोल, रंग गेंहूआ, शरीर मजबूत, पहनावा नीली सफेद रंग की धारी वाली जर्सी, काले रंग की पेंट, चमडे के काले रंग के जूते पहने हुए है।