विभिन्न माँगो को लेकर विधार्थियों ने किया रोष प्रदर्शन
छात्राओं ने वी॰सी॰ कार्यालय भवन का किया घेराव
रेवाड़ी ब्यूरो।
आज इंदिरा गांधी विश्विधालय में छात्र छात्राओं ने विभिन्न माँगो को लेकर विश्विधालय में वी॰सी॰ कार्यालय भवन का किया घेराव जिसमें निम्न मुख्य माँगे रखी :
•सभी कक्षाएं नियमित रूप से शुरू करना
•फ़रवरी में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करना
•प्रमोट हुए विधार्थियो का रिज़ल्ट जल्द घोषित करना
•कॉलेजो मे सभी कॉलेजो के हॉस्टल तुरंत प्रभाव से खोलना
•विश्वविद्यालय की सभी बसे चलाना
•लाइब्रेरी के सीटिंग एरिया को तुरंत खोलना
आज मीरपुर विश्विधालय में अपनी माँगो को लेकर सेक्टर 18 स्थित गर्लस कॉलज,अहिर कॉलज व केएलपी कॉलज रेवाड़ी से आई छात्राओं ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन,जिसकी अगुवाई में विश्विधालय छात्र नेता योगेश चौधरी ने कहाँ इस विश्विधालय द्वारा इतने जल्द परीक्षा कराना छात्राओं के लिए उचित नहीं हैं क्योंकि छात्राओं का कहना है उनका अभी तक सलेबस भी पूरा नही हो पाया और विश्विधालय ने परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी करदीं।
इसी विषय पर छात्र नेता संजू सैनी,पंकज चौधरी व सौरभ यादव ने कहाँ अगर विश्विधालय 15 फ़रवरी से ऑफ़्लाइन कक्षाओं की बोल रहे है तो विधार्थियो को मार्च तक का समय दिया जाए जिसमें वो अपने बचे सलेबस को पूरा कर परीक्षा दे सकें ,जिसके अंत में छात्रा नेता नेहा चौधरी ने ये भी माँग उठाई की करोंना काल में प्रमोट हुए विधार्थियो का रिज़ल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया है,जिसके सन्दर्भ में इग्ज़ाम कंट्रोलर सुरेश धनेरवाल द्वारा आश्वासन दिया गया कीं आगामी 15 दिनो के अंदर बचे सभी रिज़ल्ट घोषित कर दिए जायंगे।इस दौरान छात्रा निकिता,सेजल,राहुल,विकास,अजीत,दीपक व अन्य छात्र मौजूद रहे।