युवा और राष्ट्र निर्माण व उन्नत भारत विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित

युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को छात्र ने एक अलग अन्दाज़ में किया पेश 

रेवाड़ी, (अजय सागर अत्री)।
इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रमों के अंतर्गत आज "युवा और राष्ट्र निर्माण" विषय पर भाषण प्रतियोगिता और "उन्नत भारत" विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग के छात्र योगेश चौधरी ने प्रथम स्थान पर बाज़ी मारी।
वही दिव्या दूसरे तथा सीमा तीसरे पायदान पर रही। दूसरी ओर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कोमल सेनी, प्रथम, करिश्मा ने दूसरा व शगुन ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कार्यकम के अंत में विश्विधालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक डॉo दीपक गुप्ता ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनायें दी और कहा कि समय समय पर एनएसएस युवाओं को राष्ट्र के प्रति कुछ कर गुज़रने के ज्जबो को इसी प्रकार के कार्यक्रमो के आयोजनो से पंख लगाता है।
कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो० सुशांत यादव, डॉ० राजेन्द्र व डॉ० भारती के साथ आसिस्टैंट प्रो० सुरेन्द्र व सरला यादव की अहम भूमिका रही।
Previous Post Next Post