किसानों की आर्थिक आजादी के लिए देश के बाजार खोले
फतह सिंह उजाला
पटौदी। विभिन्न गांवों के किसानों ने विरेन्द्र यादव पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी फरूखनगर के नेतृत्व मे ट्रकटरों पर सवार होकर कृषि अध्यादेश के समर्थन में नरेंद्र तोमर कृषि मंत्री भारत सरकार के नाम उपायुक्त मोहदय को समर्थन पत्र दिया। समर्थन पत्र मे सैकड़ों किसानों ने अपने हस्ताक्षर कर के लिखित मे कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का आभार जताया है।
किसानों ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व मे कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने तीन कृषि अध्यादेश लाकर हम किसानों के लिए आर्थिक आजादी के लिए देश के बाजार खोल दिये है। इस अध्यादेश से हम किसान भाइयों को अपना उत्पादन माल देश भर मे कही पर भी बेचने का अवसर मिलेगा। हम अपना उत्पादन लोकल बेचे, किसान उत्पादन संघ बनाकर या किसी व्यवसायी से अनुबंध कर के बेचे या स्थानीय मण्डी मे समर्थन मूल्य पर अपना माल बेचे ये सारे विकल्प हमारे लिए खोल दिये गये है ।
विरेन्द्र यादव पूर्व चेयरमैन ने बताया कि अनुबंध खेती के नियम किसान हित मे बनाया गया है । अनुबंध मे सारा लेखा जोखा होगा, कोई भी अनुबंध करने वाला व्यवसायी अपनी शर्तों से भाग नहीं सकता । कोई भी अनुबंध व्यवसायी खेती की आड़ में किसान की जमीन नही ले सकता। कोई भी व्यवसायी एक बार अधिक धन देकर उसके चुकाने की एवज मे किसान से बंधवा खेती नहीं करा सकता । कोई व्यवसायी किसान के खेत मे ट्यूबवेल व पोली हाऊस खड़ा करता है तो वह अनुबंध के बाद निश्चित समय के भीतर उसे नही हटाता है तो किसान उसका मालिक होगा ।
पूर्व चेयरमैन ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य मे कोई बदलाव नही किया गया है । एमएसपी व्यवस्था यथावत जारी रहेगी। मण्डीयो मे एमएसपी पर सरकारी खरीद ज्यों की त्यो जारी रहेगी। विपक्ष झुटा प्रचार कर के मंडीयो मे अनिश्चितता का वातावरण बना रहा है । समर्थन देने आये किसान बंटी नम्बरदार, चदंगी राम कादरपुर, बीर सिंह, रत्न बहरमपुर, संत विजय पाल चोहान सुल्तानपुर, मास्टर ज्ञान चन्द, शिवचरण चांद नगर ढाणी, प्यारे लाल सैनी फरुखनगर, चो. बलबीर मुबारिकपुर, सैकड़ो किसानों ने प्रधानमंत्री ओर कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया और एएसडीएम को समर्थन पत्र सोपा ।