देशभर ने अब तक करीब 40 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

मनीषबलवान सिंह जांगड़ा
हिसार। कोरोना संक्रमण किस हद तक देश में अपने पैर पसार चुका है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाई सिक्योरिटी व तमाम सुविधाओं के बीच रहने वाले देश वीआईपी लोग भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। इसी कड़ी में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी जुड़ गए हैं। बुधवार को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। 
सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट करके कहा, "सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं असिम्टोमेटिक हूं और इसलिए होम क्वारनटीन हूं। मैं घर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।"

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री थावर चंद गहलोत, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
 
Previous Post Next Post