इस चुनाव की सभी सभी तैयारिया पूरी कर ली गई
फतह सिंह उजाला
पटौदी। पंचायत समिति फर्रूखनगर के उपाध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव 25 सितम्बर 2020 को खंड विकास एंव पंचायत कार्यालय फर्रूखनगर में परिसर में पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाएगा । चुनाव की सभी सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है ।
यह जानकारी बीडीपीओ अंकित चैहान, एसइपीओ सुरजीत सिहं ने दी । उन्होने बताया कि पंचायत समिति फर्रूखनगर की उपाध्यक्षा को निर्वाचित सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पास करके हटा दिया गया था । 22 में से 15 सदस्यों ने 20 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत दिया था । सात सदस्य सदन की चुनावी कार्रवाई के दौरान नही पहुंचे थे । उन्होने बताया कि चुनाव की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। चुनाव के लिए ईवीएम मशीन कार्यालय पहुंच चुकी है । समिति के सभी निर्वाचित सदस्यों को चुनाव संबधित ऐजेंडा भेज कर सूचित किया जा चुका है । उन्होने बताया कि पंचायत समिति के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव एसडीएम (ना) पटौदी प्रदीप कुमार की देखरेख में कराये जाएंगे ।