रविवार को गुरुग्राम में रिकॉर्ड तोड़ 339 नए केस दर्ज
बीते 24 घंटे में दो की मौत आंकड़ा पहुंचा 147 तक
पटौदी देहात में 27 और सोना ब्लॉक में 22 नए केस
फतह सिंह उजाला
पटौदी । गुरुग्राम में और सिटी से बाहर देहात के इलाके में कोरोना कोविड-19 पूरी तरह से बेकाबू होता दिखाई दे रहा है । जिला गुरुग्राम में रविवार को एक बार फिर से कोरोना कोविड-19 के रिकॉर्ड तोड़ 339 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । वही बीते 24 घंटे के दौरान करो ना कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में दो का इजाफा होकर यह आंकड़ा अब 147 तक पहुंच गया है।
सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाकों में भी करोना कोविड-19 तेजी से अपना असर दिखाता आ रहा है । रविवार को देहात कहलाने वाले पटौदी ब्लॉक में 27 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। वही पटौदी के साथ लगते फरुखनगर ब्लॉक में केवल मात्र 6 पॉजिटिव केस और सोहना ब्लॉक में रविवार को 22 नए कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में दी गई है । एक दिन पहले ही शनिवार को भी जिला गुरुग्राम में 326 कोरोना कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं ।
जिला गुरुग्राम में अभी भी 2232 कोरोना कोविड-19 के एक्टिव केस मौजूद हैं । जबकि जिला गुरुग्राम में अभी तक 15249 करोना कोविड-19 के केस सामने आ चुके हैं । वही करोना कोविड-19 संक्रमितं में से अभी तक 12870 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिला गुरुग्राम में गुरुवार से रविवार के बीच में ही करोना कोविड-19 के रिकॉर्ड तोड़ तीन बार 300 के पार पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। 10 सितंबर को जिला गुरुग्राम में 309 केस, 12 सितंबर को 326 और अब 13 सितंबर रविवार को इससे भी अधिक संख्या 339 नए कोरोना कॉविड के केस दर्ज किए गए हैं । जबकि बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या 273 बताई गई है ।
बीते 24 घंटे में दो की मौत आंकड़ा पहुंचा 147 तक
पटौदी देहात में 27 और सोना ब्लॉक में 22 नए केस
फतह सिंह उजाला
पटौदी । गुरुग्राम में और सिटी से बाहर देहात के इलाके में कोरोना कोविड-19 पूरी तरह से बेकाबू होता दिखाई दे रहा है । जिला गुरुग्राम में रविवार को एक बार फिर से कोरोना कोविड-19 के रिकॉर्ड तोड़ 339 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । वही बीते 24 घंटे के दौरान करो ना कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में दो का इजाफा होकर यह आंकड़ा अब 147 तक पहुंच गया है।
सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाकों में भी करोना कोविड-19 तेजी से अपना असर दिखाता आ रहा है । रविवार को देहात कहलाने वाले पटौदी ब्लॉक में 27 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। वही पटौदी के साथ लगते फरुखनगर ब्लॉक में केवल मात्र 6 पॉजिटिव केस और सोहना ब्लॉक में रविवार को 22 नए कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में दी गई है । एक दिन पहले ही शनिवार को भी जिला गुरुग्राम में 326 कोरोना कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं ।
जिला गुरुग्राम में अभी भी 2232 कोरोना कोविड-19 के एक्टिव केस मौजूद हैं । जबकि जिला गुरुग्राम में अभी तक 15249 करोना कोविड-19 के केस सामने आ चुके हैं । वही करोना कोविड-19 संक्रमितं में से अभी तक 12870 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिला गुरुग्राम में गुरुवार से रविवार के बीच में ही करोना कोविड-19 के रिकॉर्ड तोड़ तीन बार 300 के पार पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। 10 सितंबर को जिला गुरुग्राम में 309 केस, 12 सितंबर को 326 और अब 13 सितंबर रविवार को इससे भी अधिक संख्या 339 नए कोरोना कॉविड के केस दर्ज किए गए हैं । जबकि बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या 273 बताई गई है ।