रक्तदान शिविर में भी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें 95 यूनिट रक्त एकत्र
अजय सागर अत्री
रेवाड़ी। जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने अपना 18वां स्थापना दिवस सामाजिक कार्य करते हुए बड़ी मनाया। शहर के बाल भवन में पौधारोपण कर प्रत्येक कार्यकर्ता ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उनके संरक्षण की शपथ ली। उसके बाद रक्तदान शिविर में भी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें 95 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव महेश चौहान, जेजेपी जिला प्रधान रामपाल कोसलिया, एससी सेल के जिला प्रधान श्यामसुंदर सभरवाल मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे और कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
राष्ट्रीय महासचिव ने सभी रक्त दाताओं को बैच लगाकर उनकी हौसला अफजाई की और कोरोना महामारी के दौरान ऐसे पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले सभी रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि इनसो छात्र हित के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य करता रहा है। इनसो ने पिछला स्थापना दिवस नशा मुक्ति अभियान के रूप में मनाया गया था, नेत्रदान करने के संकल्प पत्र भरने का कार्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है और हर वर्ष पर्यावरण संरक्षण, महिला सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, नेत्रदान, रक्तदान, गरीब व्यक्तियों को भोजन कराकर अनेक पुण्य कार्य कर हर वर्ष स्थापना दिवस मनाया जाता है। कल 5 अगस्त को जिले के विभिन्न गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य करेगी और मास्क वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर जननायक सेवादल के राष्ट्रीय सचिव विजय गुर्जर, इनसो जिला प्रधान सत्येंद्र झाबुआ, जिला प्रभारी कैलाश राव, इनसो प्रदेश संयुक्त सचिव ज्योति सांगवान, नरेंद्र लांबा, रवि मसीत, युवा जिला प्रधान विजय भूरथला, टेकचंद सैनी, चौ देवीराम, भूपसिंह प्रधान, राजवीर कालूवास , चौधरी मलखान सिंह, जिला पार्षद हरीश झाबुआ, अमन जून, धर्मपाल देशवाल, लवली दुआ ,झम्मन सिंह, मंसाराम, राजवीर तिहाड़ा , जगदीश प्राणपुरा , रणजीत नंबरदार, सुखबीर बावल , राजू चौधरी, महेंद्र सिंह चौहान, शीशराम चोकन, मास्टर रणवीर, भरत सिंह नंबरदार, बिमला चौधरी, सुरेंद्र कौर राठी, कमलेश डाबला, सतीश सरपंच बुडोली, बच्चू सिंह, हुकम देशवाल, नवीन शर्मा मोहदीनपुर, मंगल रोहडाई, अमित किन्ना, लोकेश जाटूसाना, मनीष यादव कुंड, योगेश गुर्जर, युगल राव, मनजीत रामपुरा, चरण सिंह गुर्जर, भूपेंद्र शेखपुर,अनिल यादव, चिरंजी गुर्जर, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।