फिलहाल सिर्फ टीचर और स्टाफ की उपस्थिति के आदेश

ज्योति जांगड़ा, हिसार 

हरियाणा प्रदेश में अनलॉक 3.0 के चौथे दिन मंगलवार को सभी सरकारी व निजी कॉलेज प्रारंभ हो गए हैं। फिलहाल केवल टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ की उपस्थिति के ही विद्यालय में आदेश दिए गए हैं। विद्यार्थियों को विद्यालयों में आने की अनुमति नहीं दी गई है। नई कक्षाओं के आरंभ के लिए दाखिला प्रक्रिया के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने अभी कोई उचित गाइडलाइन जारी नहीं की है। शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि इस तरह से पाठ्यक्रम शुरू किया जाए कि नवंबर तक ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से 70% तक का सिलेबस पूरा किया जा सके। 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम को अभी शेष छोड़ दिया जाए।  यह 30% सिलेबस तक पूरा किया जाएगा। जब विद्यालयों में विद्यार्थियों को आने की अनुमति दी जाएगी और सभी अपनी कक्षाओं में पढ़ाई करना शुरू कर देंगे। 


अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर अभी भी असमंजस
अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अभी भी असमंजस बरकरार है। फिलहाल कोई भी नए आदेश सरकार ने जारी नहीं किए गए हैं। परंतु विद्यार्थियों को अभी भी सोच में डाला हुआ है कि परीक्षाएं होंगी या नहीं होंगी।   फर्स्ट ईयर व सेकंड ईयर के विद्यार्थियों को परीक्षा के बिना ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। लेकिन अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अभी कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। यूजीसी ने निर्देश दिया है कि सितंबर तक परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है लेकिन इस पर सरकार का अभी कोई अंतिम फैसला सामने नहीं आया है। 

Previous Post Next Post