ऑनलाइन स्टडी मेटेरियल किया जाएगा तैयार
ज्योति जांगड़ा, हिसार
उच्च शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद से ही सभी कॉलेजों में चहल-पहल शुरू हो गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ अपने-अपने कार्य पर आए। मंगलवार को शहर के सभी कॉलेजों में स्टाफ को बुलाकर दाखिला संबंधी प्रक्रिया के लिए एक बैठक आयोजित की गई। शहर के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जाट कॉलेज, डीएन कॉलेज, गवर्नमेंट वुमेन कॉलेज में भी सभी स्टाफ को बुलाया गया। वहीं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से संबद्ध एकमात्र कॉलेज इम्पीरिअल कॉलेज में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की मीटिंग की गई। मीटिंग में कोरोना के बचाव के लिए सभी प्रकार की सावधानियां को मद्देनजर रखते हुए यह चर्चा की गई। कॉलेज में एडमिशन के लिए कमेटी बनाई गई है।
बैठक में कहा गया कि द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थी अपनी फीस जमा करवा कर नए सत्र से पढ़ना शुरू कर दे।
ऑनलाइन क्लासेज के लिए स्टडी मैटेरियल तैयार करने के आदेश
ऑनलाइन क्लासेज के लिए लेक्चर ऑडियो, वीडियो या फिर नोट्स फ्रॉम में जो भी स्टडी मटेरियल उपलब्ध होगा उसको तैयार करने के लिए अध्यापकों को कहा गया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर डॉ. कुलदीप सिंह आर्य और प्रोफेसर सत्य सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि ऑनलाइन गूगल मीट से ऑनलाइन कक्षाएं आरंभ की जाएगी। इसके अलावा कॉलेज की मेन वेबसाइट और फेसबुक पेज पर भी स्टडी मैटेरियल अपलोड किया जाएगा।