रक्तदान शिविर के साथ गौशाला में जलाए दीप। 

पौधारोपण कर रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन, 60 यूनिट हुई एकत्रित। 

ज्योति जांगड़ा, हिसार 

एनएसओ की हिसार शाखा द्वारा कैमरी रोड पर श्री शीतला माता गौशाला में लघु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही भव्य राम मंदिर की नींव रखने के उपलक्ष में दीप प्रज्वलित किए गए।
पौधारोपण का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर एनएसओ के पैटर्न मेंबर डॉक्टर योगेश बींदनी, एनएसओ के महासचिव बलराज खुड़िया व एनएसओ  और महेश योगी व एनएसओ हिसार शाखा के प्रधान रवि जाखड़ व सचिन सुखबीर रेड्डू और हिसार के समाजसेवी बलराज, विकास और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से डॉ. ऋचा नैन और शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने मां सरस्वती तथा स्वामी
विवेकानंद के स्मृति चिन्ह के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूरे रक्तदान शिविर में 60 यूनिट एकत्रित हुई। 
डॉ. ऋचा नैन ने कहा कि एक व्यक्ति के रक्त दान करने से तीन लोगों का जीवन बच सकता है। इसलिए रक्तदान महादान है युवाओं को ऐसे सामाजिक कार्यों में आगे आना चाहिए तथा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने रेड क्रॉस की टीम का भी धन्यवाद किया।
Previous Post Next Post