पंजीकृत स्वयं सेवी संस्था इंदिरा फाउंडेशन का शुभारंभ

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
  74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांव गढ़ी नत्थे खां में समाज सेवी सुखबीर तंवर द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में पंजीकृत स्वयं सेवी संस्था इंदिरा फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि कर्नल रणबीर सिंह यादव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और राष्ट्र की रक्षा में सेनाओं के योगदान पर प्रकाश डाला।
संस्था के संस्थापक सुखबीर तंवर ने संस्था के उद्देश्यों शिक्षा और स्वास्थ्य का विस्तृत वर्णन करते हुए जीवन के अंतिम क्षण तक समाज सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लिया।  इस अवसर पर संस्था द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को कई प्रकार की जांच करवा के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श और इलाज दिया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कैप्टेन सुरेंदर यादव,  जिला परिषद गुरुग्राम के उपाध्यक्ष संजीव यादव, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश काकस,  निर्मल यादव अध्यक्ष मन्नत वेलफेयर एसोसिएशन, पवन चैधरी, संस्थापक सुरेंदर चैहान नेशनल चीफ इंचार्ज एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, राजेंद्र सिंह जन चेतना मंच, राव मानसिंह अध्यक्ष किसान क्लब, सोनू ठाकरान जिला युवा अध्यक्ष इनेलो, पूर्व पार्षद राज कुमार चैहान, मास्टर जीतराम यादव, महेंद्र नम्बरदार गढ़ी, बंशी चेयरमैन, विनोद सरपंच खुर्रमपुर, रामनिवास सरपंच खेड़ा, धनपत सरपंच आलमदी, गोरधन सरपंच माजरी, मास्टर धर्मबीर पालड़ी, राज सरपंच डूमा, पपली सरपंच पथरेडी, दीपक सरपंच हुसैनका, कदीर खान, राज मिलखपुर, नरेंद्र सिंह, उमेद प्रधान महचाना, मुकेश महलावत, मैनेजर आजाद थिरयान एवं झग्गड प्रधान जाटोला सहित अनेक गणमान्य और प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post