स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 4189 करोड़ रूपये का मुनाफा 

ज्योति जांगड़ा, हिसार 

 देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कोरोनावायरस के बीच इस बैंक के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल आधार पर 81% का ग्रोथ हुआ है। पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 4189 करोड़ रुपए रहा। 2019 की जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 2312 करोड़ रहा था। 
पहली तिमाही में ही स्टेट बैंक ने एसबीआई लाइफ में हिस्सेदारी बेची थी। इसके जरिए उसे 1367 करोड़ का प्रॉफिट हुआ। लाइफ इंश्योरेंस फर्म्स में एस.बी.आई. की हिस्सेदारी करीब 2% घट गई है। पहले यह 57.60% थी जो घटकर 55.50% पर पहुंच गई है। अप्रैल-जून तिमाही के लिए स्टेट बैंक की नेट, इंट्रेस्ट इनकम 26641 करोड़ रही। नेट प्रॉफिट 4189 करोड़ रहा जिसमें 81% का उछाल आया है। 
Previous Post Next Post