समाचार सामग्री के लिए करना पड़ सकता है भुगतान

ज्योति जांगड़ा, हिसार 

ऑस्ट्रेलिया में गूगल और फेसबुक को समाचार सामग्री के लिए भुगतान करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा कि उसकी योजना गूगल और फेसबुक को मीडिया कंपनियों के साथ बातचीत के लिए 3 महीने का समय देने की है ताकि समाचार सामग्री के लिए उचित भुगतान किया जा सके। सरकार ने एक अनिवार्य आचार संहिता का मसौदा जारी किया है इससे वैश्विक डिजिटल कंपनियों को व्यवसायिक मीडिया कंपनियों को ली गई समाचार सामग्री के लिए भुगतान करना होगा। वित्त मंत्री जोश फ्रायडेनबर्ग ने कहा कि प्रस्तावित कानून के तहत गूगल और फेसबुक को सबसे पहले लक्ष्य किया है। इसके बाद अन्य डिजिटल मंचों से भी भुगतान के लिए कहा जाएगा। इस पर तत्काल फेसबुक और गूगल की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। 
Previous Post Next Post