ज्योति जांगड़ा, हिसार 

गुडगांव में 1 जुलाई को अनलॉक -2 के तहत मॉल को खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन कई मॉल में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन नहीं किए जाने से संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं।  बादशाहपुर के आइरिया मॉल में पिछले 3 दिन से कई कर्मचारियों को सांस लेने में तकलीफ होने और बुखार होने के कारण कई कर्मचारी बेहोश हो गए थे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को कोई भी सूचना नहीं दी गई और उनमें से कई कर्मचारी लगातार काम पर आते रहे।  लेकिन रविवार को एक लड़की कोरोना पॉजिटिव मिली.जिससे अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। वहीं मॉल के कर्मचारियों ने बताया कि मॉल प्रबंधन के कई लोग पहले ही कोरोना का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में करवा रहे हैं लेकिन किसी को जानकारी तक नहीं दी गई, जिससे संक्रमण बढ़ने का आसार है।

गुड़गांव में 72 घंटे में 6 लोगों की कोरोना से मौत
गुड़गांव में एक बार फिर कोरोना संक्रमण से मौत के मामले में इजाफ़ा हो गया हैं। पिछले 72 घंटे में गुड़गांव में 6 कोरोना संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया।  जुलाई महीने में पहली बार लगातार तीन दिन में चार लोगों की मौत हुई है। हालांकि जून महीने में भी मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा था लेकिन बीच में संक्रमण से मौत के मामले कम हो गए थे। जुलाई महीने के 19 दिन में 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मई महीने में 3, जून महीने में 88 लोगों की कोरोना से लोगों की मौत हुई थी। वहीं रविवार को गुड़गांव में 154 पॉजिटिव केस मिले, जबकि 135 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए। गुडगांव में कोरोनावायरस की रफ्तार कम होने के बाद एक बार फिर तेज हो रही है। जुलाई महीने की शुरुआत में काफी कम केस सामने आ रहे थे, साथ ही मौत के मामले भी कम हो गए थे। गुड़गांव में जुलाई महीने के 19 दिन में 46835 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। 

Previous Post Next Post