ज्योति जांगड़ा, हिसार 

भारत में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. अब तक कुल 8,20,916 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। बीते चौबीस घंटों के दौरान 27,114 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। जोकि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है अब तक कि यह एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। देखा जाए तो भारत में ठीक होने वालों की संख्या काफी है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) के अनुसार भारत बहुत ही सही तरीके से कोरोना को मात दें रहा हैं। अब तक 5,15,386 लोग ठीक भी हो चुके हैं। फ़िलहाल भारत में केवल 2,83,407 ही सक्रिय मामले हैं। भारत में अब तक कुल 22,123 लोगों की मौत भी हो चुकी है।


बीते चौबीस घंटो का हाल

बीते 24 घंटों के दौरान भारत में कुल 27,114 नए मामले सामने आए हैं और 519 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

राज्यों के आंकड़े
अब भी भारत में महाराष्ट्र(2,30,599), तमिलनाडु(1,26,581), दिल्ली(1,07,051) अनुक्रमांक में चल रहे है। पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है।

आईसीएमआर की सैंपलिंग टेस्ट रिपोर्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) के अनुसार 10 जुलाई तक भारत में covid-19 के 1.83 करोड़ सैंपल टेस्ट किये जा चुकी है। 11 जुलाई को कुल 2.82 लाख लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं। 

Previous Post Next Post