फर्रूखनगर सरपंचों के चुनाव के  लिए निकाले गए ड्रा

म्हिला पद आरक्षण से बिगड गय़ा पुरूषों का समिकरण

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
दिल के अरमान आंसूओं में बह गए! जी हां पिछले पांच वर्षों से सरपंच के चुनाव लड़ने के लिए जी जान से जुटे उन दावेदारों के सपने अधूरे रह गए। जो सरपंच बनने का ख्वाब देख रहे थे। उनके  कलफदार कुर्ता पजामे धरे के धरे रह गए। जब दावेदारों के समक्ष ही हरियाणा रोडवेज की महाप्रबंधक हरियाणा गुरुग्राम अनु श्योकन की देखरेख व बीडीपीओ अंकित चैहान की मौजूदगी खंड फर्रुखनगर कार्यालय परिसर में ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंचों के पदों के लिए एससी, एससी महिला, समान्य महिलाओं के ड्रा निकाले गए। 51 पंचायतों में 6 एससी , 4 एससी महिला, 13 समान्य महिलाओं के ड्रा निकाले गए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक हरियाणा गुरुग्राम अनु श्योकन व बीडीपीओ अंकित चैहान ने बताया कि गांव हाजीपुर , जमालपुर, फाजिलपुर, डूमा हरिनगर, जोनियावास, जोड़ी कलां के सरपंच पद अनुसूचित जाति तथा झांझरौला, जनौला, सैदपुर मौहम्मदपुर, सुल्तानपुर के सरपंच पद अनुसुचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किए गए है। समान्य महिला के लिए आरक्षित सरपंच पद गांव फरीदपुर, गढ़ी नत्थे खां, बुढेडा, जाटौला, घोषगढ़, महचाना, ढाणा, जुडौला, खंडेवला, भांगरौला, खुर्रमपुर, खेडा खुर्रमपुर, खैंटावास शामिल है। उन्होंने बताया कि जो पंचायते शेष रह गई है वह अनआरक्षित है।  इस मौके पर एसईपीओ सुरजित सिंह, सचिव गजराज सिंह, गगनदीप, शिव कुमार, गजेंद्र सिंह, शीशपाल गुर्जर, अनिल कुमार यादव के अतिरिक्त विभिन्न गांवों के पंच, सरपंच तथा आमजन ने हिस्सा लिया।

Previous Post Next Post