महामारी में इंडिगो को महा नुकसान
ज्योति जांगड़ा, हिसार
कोरोना महामारी के बीच उड़ानों पर प्रतिबंध से देश की कई बड़ी विमान कंपनियों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। वही देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो को चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 2844 करोड रुपए का नुकसान पहुंचा है। पहली तिमाही में एयरलाइन इंडिगो का राजस्व 88.31% से घटकर 1143.8 करोड रुपए रह गया है। इस दौर में इंडिगो का कुल व्यय 50% से घटकर 3986.4 करोड़ रुपए रहा। कंपनी को इस दौरान 2884.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि इंडिगो एयरलाइन पर 70,000 करोड़ रूपये का कर्ज़ है। 23 जुलाई 2020 को इंडिगो एयरलाइन ने भी अन्य एयरलाइनस की तरह कर्मचारियों की तनख्वाह से 50% कटौती करने का निर्णय लिया था। ये कटौती केवल 25000 से अधिक सैलरी लेने वाले कर्मचारियों की सैलरी से की जाएगी। इंडिगो एयरलाइन अपने अकाउंट को बैलेंस करने के लिये ऐसे निर्णय ले रहा हैं। साथ ही एयरलाइन ने कहा कि घाटे के देखते हुए किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होगा, सभी कर्मचारियों की जॉब ऐसे की ऐसे ही रहेगी।