युवा विकाश मौर्चा ने 10 हजार पौधे लगाने का रखा लक्ष्य 

शिवचरण,पटौदी। 
पटौदी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला स्थित युवा विकास मोर्चा (एन जी ओ) बोहड़ाकला द्वारा आज वितरित किए गए पौधे।
युवा विकाश मौर्चा (NGO) ने पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है जिस कडी मे आज युवा विकास मौर्चा संस्था द्वारा लगभग 1000 पौधे वितरित किए गए जिसमें पौधें सौपने के साथ-साथ लोगो को उन पौधो की देखभाल करने के लिए भी जाग्रत किया गया,जिसमे संस्था द्वारा 100 पौधें अटल सेवा केन्द्र शेरपुर को भेट किए गए, जिसकी जिम्मेदारी केन्द्र संचालक मनोज कुमार ने ली, वह इन पौधो को शेरपुर गांव मे रोपित करंगे व उनकी देखभाल करेगे,इस पौधे वितरण कार्यक्रम मे सभी सम्बंधित संस्थाओ के पधादिकरी व कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।वितरण कार्यक्रम मे श्री राजेश कुमार सैनी ,ल्ख्मीचंद सैनी अध्यक्ष पवन सैनी,विशाल,रतनलाल,भारतभुषण,नरेश,बलबीर फौजी,विशाल चौहान व मोहनीश चौहान आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन मौके पर युवा विकास मोर्चा बोड़ा कला के राकेश कुमार और लक्ष्मीचंद ने संस्था के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया युवा विकास मोर्चा के सदस्य समय-समय पर ब्लड डोनेट करते हैं, हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन करते हैं, योगा अभ्यास करवाया जाता है । गरीब और जरूरतमंद लोगों को विशेषता महिलाओं को सिलाई की कढ़ाई का प्रशिक्षण दिलवाया जाता है और युवा वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाती है । इस कोरोना काल के दौरान उनकी संस्था 1000 सैनिटाइजर, 2000 मास्क, 500 बोतल कांढ़ा की वितरित कर चुकी है ।
Previous Post Next Post