11 वें भारतीय छात्र संसद के टॉप 30 वक्ताओ में हुआ चयन
छात्र संसद में सौरभ करेगें संस्था का प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली।
राजनीति के प्रति फैले भ्रम को दूर करने के लिए युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा हर वर्ष देश में भारतीय छात्र ससंद का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में इस वर्ष देश में 11वीं भारतीय छात्र ससंद का आयोजन हो रहा है जिसमें क्षेत्र के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा संचालित युथ सोशलग्राम फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव सौरभ सेनी का चयन हुआ, इस पर संस्था के निदेशक योगेश चौधरी ने बधाई देते हुए बताया की राष्ट्रीय सचिव सौरभ सैनी केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय तथा एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट पुणे के संयुक्त तत्वाधान में हो रहे 11 वें भारतीय छात्र संसद कॉन्क्लेव में भाग लेंकर फाउंडेशन ही नहीं अपितु युवाओं का प्रतिनिधित्व करेगें,यह युवाओं के लिए गौरवशाली क्षण होगा जब हम में से ही एक युवा आज आगे निकल कर राजनीतिक मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर के मंच से बोलेगा,सौरभ इस कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले टॉप 30 वक्ताओ में चयनित हूएं है।यह छात्र संसद हर साल पुणे में आयोजित की जाती है, इस बार कोविडकाल के चलते इस कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम 23 से 28 सितंबर के मध्य आयोजित होगा।
इस कॉन्क्लेव में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, एम वेंकैया नायडू (उपराष्ट्रपति भारत), केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं धर्मेंद्र प्रधान जैसे दिग्गज अतिथि वक्ता के रूप में आ चुके हैं और इसी कड़ी में इस वर्ष भी छात्र संसद में सैकडो प्रसिद्ध व्यक्तित्व, वर्चूअल रूप से छात्रों से रूबरू होकर राजनीति के गुर सिखाएंगे।इस कॉनक्लेव का उद्देश्य भारत के छात्रों में राजनीति के प्रति फैले भ्रम को दूर करना और उन्हें जागरूक करना है।