भलाई के लिए सभी पद्धति के चिकित्सकं मिलकर काम करें

चिकित्सक दिवस के अवसर पर वेबीनार का आयोजन

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। ओम आयुर्वेद आई केयर सेंटरए सेक्टर 40 गुरुग्राम में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर एक वेबीनार का आयोजन किया गयाए जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर सतपाल भनोट ;वरिष्ठ कैंसर सर्जन ने रोगियों की भलाई के लिए सभी पद्धति के चिकित्सकों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। ऐसा मार्ग प्रशस्त किया। विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश पंडित ;गवर्निंग मेंबरए इंडियन सिस्टम्स ऑफ मेडिसिनए भारत सरकारद्ध ने चिकित्सकों को अपनी गुणवत्ता बढ़ाने एवं औषधीय पौधों की खेती बढ़ाएं, ताकि सस्ती औषधियां अधिक जनमानस तक उपलब्ध हो सके ऐसे विचार रखे ।

डॉ जितेंद्र कुमार जैन ;वरिष्ठ विशेषज्ञ ने शारीरिक एवं मानसिक विकलांग रोगियों को प्रेरित कर उनको भी सभी की तरह सामान्य जीवन व्यतीत करने वाले बन सके, ऐसे विचार चिकित्सकों एवं समाज के सामने रखें। अंत में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ भारत भूषण ने भारत रत्न डॉक्टर बी सी रॉय का जीवन परिचय कराया एवं सभी अतिथि वरिष्ठ चिकित्सकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में खिल्लीमल जैन ;पूर्व उपायुक्त ;विकलांगता राजस्थान सरकार के अतिरिक्त अनेक चिकित्सक एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post