सोमवार को भी कोविड-19 के कारण 13 लोगों की गई जान

जिला गुरुग्राम में अभी भी कोविड 19 के 21224 एक्टिव केस  

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।
   बीते कई दिनों से जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 के नए पॉजिटिव केस के मामले में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है । मई माह के दूसरे पखवाड़े के पहले सोमवार को जिला गुरुग्राम में नए पॉजिटिव केस के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या 3 गुना अधिक रही है। लेकिन सबसे अधिक दुखदायी और आतंक का कारण सोमवार को एक बार फिर से कोविड-19 के कारण 13 लोगों की मौत होना है।

जिला गुरुग्राम में नए पॉजिटिव केस दिन प्रतिदिन गिरावट के साथ दर्ज हो रहे हैं । लेकिन कोविड-19 के कारण मौत का शिकार बन रहे लोगों के आंकड़े स्थिर ही बने हुए हैं । जिला गुरुग्राम में कोविड-19 के कारण अभी तक मरने वालों की संख्या 696 तक पहुंच चुकी है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कॉविड 19 की जांच के लिए 9590 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं । वही 1714 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है । बीते कुछ दिनों से कोरोना कोविड-19 की जांच के लिए कलेक्ट किए जा रहे सैंपल की संख्या में भी कमी महसूस हो रही है, कुछ दिन पहले तक कोरोना कॉविड 19 के प्रतिदिन औसतन 12000 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए जा रहे थे । इसमें अब औसतन प्रतिदिन 3000 की कमी सामने आ रही है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना कॉविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की पहली डोज 576 और दूसरी डोज 510 लोगों के द्वारा ली गई है । जबकि जिला गुरुग्राम में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 594185 डोज विभिन्न आयु वर्ग के लोगों को दी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 की विभिन्न कैटेगरी के 1944 तथा 53 पीड़ित अलग-अलग अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं । वही होम आइसोलेशन में कोरोना के 19927 लोगों को रखा गया है । जबकि एक्टिव केस की संख्या जिला गुरुग्राम में 21924 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताई गई है । जिला गुरुग्राम में अभी तक कोरोना कॉविड 19 के 173691 पॉजिटिव केस की पहचान कर दर्ज किए जा चुके हैं । वही रिकवर होने वाले अथवा स्वस्थ होने वाले आंकड़े 151071 बताए गए हैं। उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें और अपने घरो के अंदर ही रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए हमारा अपना रुकना जरूरी है, हम अपने घरों के अंदर ही रहे और बिना वजह बाहर ना जाए।

Previous Post Next Post