नेशनल हाईवे 48 व एन.एच. 71 पर यात्रा करने से बचें

शनिवार 6 फरवरी को 3 घण्टे चक्का जाम की घोषणा

रेवाड़ी।
   किसान आंदोलन की वजह से किसानो द्वारा जयसिंहपुर खेडा बार्डर पर नैशनल हाईवे-48 को पहले से ही बाधित किया हुआ है तथा किसान आन्दोलन के चलते किसान संयुक्त मोर्चा ने शनिवार 6 फरवरी को 3 घण्टे चक्का जाम करने की घोषणा की हुई है, जिससे वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड सकता है। हाईवे जाम की घोषणा होने पर रेवाडी पुलिस ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए है।

पुलिस अधीक्षक ने जिला मे किए गए सुरक्षा प्रबंधो का खुद जायजा भी लिया तथा आमजन से अपील की कि 6 फरवरी को नेशनल हाईवे 48 व एन.एच. 71 पर सुबह 11 बजे से शांय 4 बजे तक यात्रा करने से परेहज करे। इसके अलावा धारुहेडा से बनीपुर चोक, जयसिंहपुर खेडा एन.एच. 48 व रेवाडी से भाडावास रोड होते हुए एन.एन. 48 पर यात्रा करने से बचे। उन्होंने कहा कि वाहन चालक रेवाडी पुलिस द्वारा दिए गए डायवर्जन का प्रयोग करके अपनी सुरक्षित यात्रा कर सकते है।

यह रूट है आवागमन का विकल्प
दिल्ली, गुरुग्राम से जयपुर जाने वाहन चालक कापडीवास बोर्डर से 75 फुटा रोड धारुहेडा से भिवाडी अलवर होते हुए बहरोड जयपुर की तरफ यात्रा कर सकते है। रेवाडी से जयपुर की तरफ जाने वाहन गढी बोलनी, कोटकासिम, खरथैल, अलवर के रास्ते से जयपुर की यात्रा कर सकते है। रेवाडी से बहरोड, नीमराणा जयपुर की यात्रा करने वाहन चालक कुण्ड, मांढण के रास्ते से बहरोड, नीमराणा जयपुर की सुरक्षित यात्रा कर सकते है। रेवाडी से झज्जर, रोहतक की तरफ यात्रा करने वाहन चालक रेवाडी शहर, राव गोपालदेव चैक, बेरली, जाटूसाना, रोडहाई, पाल्हावास या कोसली होकर झज्जर की तरफ सुरक्षित यात्रा कर सकते है। झज्जर से रेवाडी की तरफ आने वाले बाहन चालक पाल्हावास चैक, गुडयानी, जाटूसाना, बेरली होते हुए रेवाडी की तरफ सुरक्षित यात्रा कर सकते है। रेवाडी से गुरुग्राम की तरफ यात्रा करने वाहन चालक पटोदी होकर गुरुग्राम की तरफ अपनी सुरक्षित यात्रा कर सकते है।

Previous Post Next Post