मृतक अशोक पटौदी के वार्ड 9 का निवासी
फतह सिंह उजाला
पटौदी। फर्रुखनगर-वजीरपुर-गुरुग्राम मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक विक्की टीवीएस चालक की गांव मौहम्मदपुर के समींप मौत हो गई। इस दुर्घटना को अंजाम देकर अज्ञात चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मृतक विक्की चालक पटौदी के वार्ड 9 का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के जीजा के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में भीम सिंह पुत्र शेरसिंह निवासी वार्ड पांच फर्रुखनगर ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है। 15 नवम्बर को वह फर्रुखनगर में किसी कार्य से आया था। समय करीब डेढ बजे उसके पास फोन आया कि मेरे साले अशोक पुत्र शेर सिंह निवासी वार्ड 9 पटौदी का फर्रुखनगर के वजीरपुर रोड पर गांव मौहम्मदपुर के समींप एक्सीडेंट हो गया है। मौके पर पहुंचा तो अशोक खून से लतपत पडा हुआ था और उसके सिर व मुंह से काफी खून बह रहा था। उसकी टीवीएस विक्की डिवाईडर के पास दुर्घटनागस्त हालत में पडी हुई थी। अज्ञात वाहन ने उसके साले की विक्की को टक्कर मारी है दुर्घटना में लगी चोटों के कारण अशोक की मौके पर ही मौत हो गई।