आज ऐतिहासिक गांव जाटोला में शहीद रणबीर सिंह की याद में देवेंद्र कोच जी की मेहनत से जूनियर प्रो कब्बडी का आयोजन किया गया,जिसमे गांव के युवा भाजपा नेता प्रवीण चौहान जी ने 5100/- रुपये अपने निजी कोष से बच्चों को दीये।और इस अवसर पर वार्ड 12 के जिला परिषद उम्मीदवार एडवोकेट यशपाल फरीदपुर जी जो कि एक समाज सेवक भी है ने भी पहुँचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और अपने निजी कोष से 2100/- दिए। गांव जाटोला के मुख्य और युवा साथी राजकुमार ताजनगर, मंजीत चौहान, पंकज मास्टर जी, कुकु लाला ,शेरसिंह सेनी स्टेशन मास्टर जी, सुनील चौहान जी, ज्ञान पाँचाल , रिंकू, सूरज, जितु दिल्ली पुलिस, देशराज, जशवंत, राकेश सेनी जी, भाई कुलदीप (kd), जी ने एडवोकेट यशपाल फरीदपुर जी और उनके साथ आये सभी अतिथिगण ,संजू पहलवान कारोला,मुकेश पहलवान कारोला, सोनू यादव कारोला, सोनू चौहान कारोला, पंकज तंवर, सोनू पहलवान सोनी जी का हनुमान जी की प्रतिमा देकर फूलों की मालावो के साथ स्वागत किया.