कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गांव मसीत के युवाओं ने लगाएं ढाई सौ पेड़

 प्रत्येक व्यक्ति लगाए हर साल पौधे - रवि मसीत

रेवाड़ी ब्यूरो।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गांव मसीत के युवाओं ने लगाएं ढाई सौ पेड़,इनसो यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी हैं,हमें प्रकृति के साथ खिलवाड़ न करके प्रकृति संरक्षण में कार्य करने चाहिए,हर व्यक्ति को ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर गांव के सरपंच कृष्णदेव भी रहे उपस्थित
उन्होंने कहा कि यह गांव की पंचायत हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रही है और आगे भी रहेगी,
समाजसेवी सोनू और अजीत ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि चारों और हरियाली ही हरियाली हो।पेड़ लगाने में गोविंद  , प्रवीण ,विजय, कुलदीप हंसराज ऋषि ,राहुल ,ऋषिराज, योगेश, शिवा, कमलेश ,नितिन ,जोनी आदि युवा उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post