पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी सुलझाती एनआइए 

ज्योति जांगड़ा, हिसार 

पुलवामा हमले की गुँथी सुलझा रही राष्ट्रीय जांच ब्यूरो को एक बड़ी सफलता मिली है। एनआइए ने हमले में शामिल बिलाल अहमद कुचे को हिरासत में ले लिया है। जम्मू कश्मीर में पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को जैरा-ए-मोहम्मद ने विस्फोटक से भरी कार से CRPF के काफिले पर हमला किया था। इस हमले के दौरान CRPF सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे।  
 एनआइए ने कहा है कि बिलाल अहमद कुचे ने हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादियों की सहायता की थी। उसी ने आतंकवादियों को सुरक्षा मुहैया करवाई थी और उन्हें मोबइल भी उपलब्ध करवाये थे। अब तक एनआइए ने इस केस में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ महीनों पहले एनआइए ने मोहम्मद इकबाल राथर को भी गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक बिलाल और मोहम्मद ने ही आतंकवादियों को रसद व अन्य जरूरी सामान पहुंचा था। उन्होंने सभी को संपर्क के लिए मोबाइल व सिम कार्ड भी मुहैया करवाए थे। सोमवार सुबह बिलाल को जम्मू एनआइए कोर्ट में पेश किया गया था। फिलहाल बिलाल को दस दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। 
Previous Post Next Post