ज्योति जांगड़ा, हिसार 

 जिला प्रशासन ने बच्चों के पोषण को ध्यान में रखते हुए घर पर ही मिड डे मील का सूखा राशन पहुंचाने का निर्णय लिया है। जिससे बच्चों का हर हालत में संपूर्ण विकास हो। पहले की तरह इस बार भी सरकारी स्कूल के सभी शिक्षकों को सभी विद्यार्थियों के घर राशन पहुँचाना होगा। सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक एनरोल विधार्थियो को मिड डे मील का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल बंद है इसलिए प्रशासन ने घर पर ही सुखा राशन पहुंचाने का निर्णय लिया है। 
प्राथमिक शिक्षा विभाग, हरियाणा में समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के तहत प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थियों को खाना पकाकर स्कूलों में वितरित किया जाता था, फ़िलहाल घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया हैं। जैसे ही विभाग के आदेश होंगे सभी बच्चों को भोजन पहुंचा दिया जायेगा। जिला एडमिनिस्ट्रेटर ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को 3 किलो चावल, 3 किलो गेहू, सुखा दूध दिया जाएगा। साथ ही सभी विद्यार्थियों को राशन के साथ हैंड सेनीटाइजर, मास्क व साबुन भी मुहैया करवाये जाये। 
Previous Post Next Post