ग्रीवनिंग द नेशन’ का एक ठोस प्रयास

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 एस एस देसवाल, महादनदेशक सीमा सुरक्षा बल ने 95 वी वादहनी सीमा सुरक्षा बल, भोंडसी, गुरुग्राम के परिसर में अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान का नेतृव किया । ग्रीवनिंग द नेशन’ का एक ठोस प्रयास , देश भर के सभी परिसरों में सीमा प्रहरिरयों ने इस अभियान के दौरान 2.5 करोड़ से अधिक पौधे लगाए । सीमा सुरक्षा बल, भारत की प्रथम रक्षा पंखि, पयाावरअ की रक्षा तथा हमारी भावी पदाधिकारियों को बेहतर भविष्य विरासत में देने की शानदार परंपरा स्थादपत करने की इच्छा से प्रेरित है। इसी प्रयास में हम देश और सीमावती क्षेतें में हमारे सभी संस्थानों में नियमित रूप से वृक्षारोपण अभियान लगातार जारी रखते हैं । गृह मंत्रालय के इन आदेशों के अनुसार, 17 राज्यों में फैले सभी सीमा सुरक्षा बल प्रतिष्ठानों में विश्व पर्यावरण दिवस यानी 5 जून 2020 से ही वृक्षारोपअ अभियान लगातार जारी है । वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल के सीमांतों और संस्थानों द्वारा देश के विभन्न राज्यों में पौधे लगाए।

 

Previous Post Next Post