दिल्ली -बीते चौबीस घंटों में कोरोना संकर्मण बढ़ा
ज्योति जांगड़ा, हिसार
बीते 24 घंटों में दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है सोमवार को कुल 1,379 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रिकवर होने वालों की संख्या 749 हैं व 48 लोगों की मौत भी हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में करोना संक्रमण का आकड़ा 1 लाख के पार पहुंच चुका है अब तक कुल 1,00,823 करोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 72,088 है और 3115 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी दिल्ली में 25,620 एक्टिव केस है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल 5327 RTPCR टेस्ट किए गए हैं। इस समय दिल्ली में 455 कन्टेनमेंट जॉन है। पूरी दुनिया में सोमवार को 24,248 नए मामले सामने आए हैं। आज भारत दुनिया में करोना संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है। पूरे भारत में कोरोना संक्रमण मामलों का आंकड़ा 7,18,872 पहुंच गया हैं। जिसमे ठीक होने वालो की संख्या 4,39,716 व मरने वालो का आंकड़ा 20,171 पहुंच गया है। वही 2,53,287 करोना संक्रमित मामले अभी भी सक्रिय हैं।